उत्तराखंड के इन मंदिरों में दर्शन करने से होती है सारी मन्नतें पूरी क्या आपने किए हैं दर्शन।

केदारनाथ हिंदू समाज में इस जगह की अपनी एक अलग ही आस्था है। लोग अपनी जीवन काल में यहां एक बार दर्शन की इच्छा जरूर रखते हैं।

बद्रीनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंग में से 3 धाम उत्तराखंड में ही स्थित हैं जिस वज़ह उसे देव भूमि भी कहा जाता हैं। उनमें से एक बद्री धाम का नाम भी शामिल हैं।

मनसा देवी यह मंदिर हरिद्वार में हर की पौड़ी के पास स्थित हैं। यह मंदिर 52 शक्तिपीठों में से एक है। जिस वज़ह से इस जगह की ख़ूब मान्यता है।

चंडी देवी यह शहर गंगा मां की पावन नगरी माने जाने वाले शहर हरिद्वार में स्थित हैं। जिसमें इनकी मान्यता 52शक्तिपीठों में से एक है।

गुप्तकाशी मंदिर यह मंदिर देव भूमि के रुद्रप्रयाग में स्थित हैं , इसे भगवान शिव और भगवान विश्वनाथ को समर्पित किया गया है।

जागेश्वर भगवान यह मंदिर सदाशिव के बारह ज्योतिर्लिगो में से एक है । यह ज्योतिलिंग आठवां ज्योतिलिंग माना जाता है | यह उत्तराखंड के अल्मोड़ा शहर में स्थित हैं।

चन्द्रबदनी मंदिर यह मंदिर देवी सती की शक्तिपीठों में से एक हैं। यह टिहरी गढ़वाल में मौजूद हैं इस जगह की भी अपनी एक अलग ही आस्था है।

Explore Uttarakhand