टीवी जगत की मशहूर अदाकारा जूही परमार भले ही बड़े परदे से दूर है।
मगर सोशल मीडिया के ज़रिए वो अपने फैंस से जुड़ी ज़रूर रहती है
अक्सर वो लोगों से हर मुद्दे पर अपनी राय साझा करती हुई नज़र आती है जिससे फैंस उनसे बेहद अटैच फील करते हैं।
बता दें अभिनेत्री अपनी बेटी से बेहद ही करीब है वो पैरेंटहुड में भी अपना उतना ही योगदान देती हैं जितना उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को दिया है।
हाल ही में अभिनेत्री अपनी बेटी को फिल्म Barbie दिखाने को लेकर पहुंची जहां फ़िल्म शुरू होने के 10 मिनट के अंदर ही वो उसे छोड़ कर आ गई।
इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया के जरिए देते हुए बताया की फ़िल्म भले ही बच्चों के लिए बनाया गया हो मगर जो लैंग्वेज इसमें इस्तेमाल किए गए हैं वो बिल्कुल ही बच्चों के देखने लायक नहीं हैं।
पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया की उनके निकलने के बाद कुछ पैरेंट्स निकले भी और कुछ वहां ही रुककर फ़िल्म को एंजॉय करते रहे।