shreya

02\08\2023

credit: wikimedia

आशिका की मम्मी ने एल्विश पर कसा तंज

आशिका भाटिया घर से बाहर आ गई हैं जिसके बाद से उनकी मीडिया कवरेज लगातार की जा रही है।

जिसमें आशिका ने अपने दोस्ती को पक्का बताया तो वहीं दूसरे ग्रुप को दलबदलु भी

आशिका के इस वीडियो में उनसे उनकी दोस्ती के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने एल्विश को बेहद ही अच्छा इंसान बताया

साथ ही यह भी कहा की साल 2020 में उनके और एल्विश के बीच जो भी हुआ

उनका उन्हें कोई भी शिकवा नहीं हैं वो बस इतना जानती है की वे बेहद ही सच्चे इंसान हैं।

अपनी मां के इंटरव्यू पर उन्होंने बताया की मम्मी ने जितना देखा उतना रिएक्शन दिया है

मैं घर के अंदर थी और एल्विश ने जब भी मुझे कपड़ो के लिए बोला है तो उसने मुझे बाद में आकर बताया है की मैं मज़ाक कर रहा था।

For more entertainment news read more