shreya

29|07|2023

credit:wikimedia|instagram

अर्चना ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब

द कपिल शर्मा शो फेम अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं है।

उन्हें कपिल के शो पर देखा जा सकता हैं और इसके अलावा वो बॉलीवुड में छोटे बड़े अहम भूमिका निभाती नजर आती हैं।

मगर अर्चना को अक्सर ट्रोलर्स अपने निशाने पर लेते नज़र आते हैं जिससे वो बेहद ही परेशान नज़र आती हैं।

मगर वो ट्रोलर को जबरदस्त जवाब भी देती हैं जिससे उनकी बोलती भी बंद हो जाती हैं।

अब हाल ही में अर्चना ने अपनी एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वो लंदन में बिताए अपने पलों को याद कर रही थी।

अर्चना के इस पिक में उनके पति भी नज़र आ रहे थे और यह एक थ्रोबैक इमेज थी

जिसपर ट्रोलर्स ने उनके चेहरे की तुलना लड़के से कर दी जिसका करार जवाब देते हुए अर्चना ने कहा की छोटी उम्र में ही तुम्हारी सोच घटिया है।

For more entertainment news read more