shreya

29|07|2023

credit:wikimedia

क्या आलिया भट्ट ने किया अपनी बहन को इग्नोर

अभिनेत्री आलिया भट्ट जहां इन दिनों अपनी फ़िल्म के प्रमोशन में जुटी है तो वहीं उनकी बड़ी बहन पूजा भट्ट बिग बॉस हाउस में

दोनों ही बहनें लगातार सुर्खियों में बनी हुई जिस वज़ह से आलिया से बिग बॉस हाउस से रिलेटेड कुछ सवाल पूछे गए।

अब इस सवाल में वो यह भूल गई की उनकी बहन भी हाउस की हिस्सा है मगर उन्होंने अपने बात को संभाला और पूजा को भट्ट फैमिली की रानी बता दिया

दरअसल एक इंटरव्यू में आलिया से शो से जुड़े कुछ सवाल पूछे गए जिसमें यह पूछा गया की उन्हें शो का रॉकी और रानी कौन लगता है।

जिसपर आलिया ने एल्विश को रॉकी और मनीषा रानी को रानी बता दिया।

फिर जब आलिया को जब यह अहसास हुआ की उनकी बहन भी घर के अंदर ही है तो इसको मैनेज करते हुए कहा

की पूजा भट्ट तो भट्ट फैमिली की रानी है। और ऐसे करके उन्होंने इस बात को संभाल लिया।

For more entertainment news read more