shreya

01\08\2023

credit: wikimedia

फुकरा की मम्मी पहुंची घर के अंदर

बीबी ओटीटी सीजन 2 अपने फिनाले के बेहद ही नज़दीक आ रहा है।

जिस वजह से शो के मेकर्स जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न प्लान करते नज़र आ रहे हैं।

अब हाल ही में शो में अभिषेक मल्हान की मम्मी की एंट्री हुई है।

जिसके बाद से अभिषेक के फैंस बेहद ही खुश नज़र आ रहे हैं

Fill in some text

बता दें अभिषेक अपनी मम्मी को घर के अंदर देख बेहद ही इमोशनल नज़र आए।

अभिषेक की मम्मी ने भी सभी को अपने हाथों से खाना भी खिलाया।

अभिषेक की मम्मी एक टास्क के साथ अंदर गई हैं जिसमें उन्हें खुश करने वालो को वो एक स्टार देती नज़र आएंगी जिसका कनेक्शन फिनाले से बताया जा रहा है।

For more entertainment news read more