Afghanistan ने बजाई Bangladesh Team की बैंड, सहवाग बोले..

कहते हैं कि क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है और ICC WORLD CUP 2023 में ऐसा देखने को मिल रहा। जहां बड़ी टीमें छोटी टीमों से बुरी तरह हार रही है। गत चैंपियन इंग्लैंड टीम का तो बुरा हाल है और WORLD CUP 2023 से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। टूर्नामेंट में Afghanistan ने Bangladesh Team को बड़े अंतर से हराया जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी अफगानिस्तान खिलाड़ियों की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए।
Afghanistan का शानदार प्रदर्शन जारी
बताते चलें कि वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले फैंस को अफगानिस्तान टीम से ज्यादा उम्मीदें नहीं थी लेकिन टूर्नामेंट में अफगानिस्तान टीम में जिस तरह प्रदर्शन किया वह काफी चौंकाने वाला रहा। टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी बरकरार है। अफगानिस्तान ने अभी तक कल 6 मैच खेले हैं जिसमें टीम माचो में जीत और तीन में हार हुई है। प्वाइंट टेबल पर छह अंकों के साथ अफगानिस्तान की टीम पांचवें नंबर पर है।
यह भी पढ़ें- Babar Azam chat leaked: बाबर आजम के प्राईवेट चैट सोशल मीडिया पर वायरल
वर्ल्ड कप के इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान, बंगलादेश और श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। World cup 2023 के 30वें मुकाबले में सोमवार को अफगानिस्तान ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया। एक समय तो यहां लग रहा था कि श्रीलंका यहां मैच आसानी से जीत जाएगी लेकिन अफगानिस्तान बल्लेबाजों ने बड़ी संयमित तरीके से मैच को आगे बढ़ते गए और आखिरकार मैच अपने नाम किया।
Afghanistan Bangladesh Team
भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने sri lanka पर Afghanistan team की जीत पर Bangladesh Team को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश पिछले 25 सालों से क्रिकेट खेल रही है लेकिन अफगानिस्तान टीम की तरह लगातार बड़े टीमों को नहीं हराया है।
Afghanistan की जीत पर वीरेंद्र सहवाग ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा ” वाह अफगानिस्तान क्या प्रदर्शन है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान ने जो जज्बा दिखाया उससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। Bangladesh Team को लगभग 25 साल हो गए हैं लेकिन उन्होंने कभी लगातार इस तरह बड़ी टीम को नहीं हराया जैसे अफगानिस्तान लड़कों ने किया है। कम अवधि में बेहतर सुधार वाली साइड।
1 thought on “Afghanistan ने बजाई Bangladesh Team की बैंड, सहवाग बोले..”