वर्ल्ड कप में Pakistan team पर वायरल का वार, खिलाड़ी पड़े बीमार
भारत से बुरी तरह हारने के बाद पकिस्तान की मुश्किलें बढ़ने लगी है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेल रही पाकिस्तानी टीम को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. वर्ल्ड कप के बीच में ही पाकिस्तानी टीम पर वायरल का वार हो चूका है. जिसकी वजह से (pakistan team) पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी बीमार हैं. पाकिस्तानी टीम की कप्तानी इस बार बाबर आजम कर रहे है. और 20 अक्टूबर को पाकिस्तानी टीम (pakistani team) को टूर्नामेंट में अपना चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है.
Pakistan team पड़ी बीमार
2023 में वन डे वर्ल्ड कप की मेजबानी का मौका भारत को मिला है. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. खबरों में है कि पाकिस्तानी टीम के कैम्प पर typhoid viral infection का हमला हुआ है. सूत्रों की माने तो, typhoid के इस हमले ने पाकिस्तानी टीम को बीमार कर दिया है. अब तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में 3 वनडे मैच खेले हैं. 3 मैच में से उन्हें 2 बार जीत नसीब हुई है. लेकिन भारत बनाम पकिस्तान में भारत के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
असली मुसीबत 20 अक्टूबर को सामने आने वाली है. टीम को अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलना है. ये मुकाबला पाकिस्तानी टीम के लिए कड़ा और चुनौतीपूर्ण रहेगा. पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 20 अक्टूबर को बेंगलुरु के मैदान पर खेला जाना है. मगर उससे पहले ज्यादातर खिलाड़ियों का बीमार होना टीम के लिए बेहद बुरी खबर है.
यह भी पढ़ें- Chris Gayle का रिकॉर्ड तोड़ेंगे कप्तान Rohit Sharma
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम फिलहाल बेंगलुरु पहुंच गई है. लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी वायरल इन्फेक्शन का शिकार हो गए हैं. सूत्रों की माने तो टीम के लिए अच्छी भी है. Viral के वार के बाद भी ज्यादातर player ठीक भी हो रहे हैं. लेकिन अभी भी टीम के 3 खिलाड़ी बीमार हैं. और उनके जल्दी ठीक होने की उम्मीद की जा रही है.
Pakistan team के स्टार प्लेयर अब्दुल्ला शफीक, शाहीन शाह आफरीदी और उसामा मीर अब भी बुखार से परेशान है. जिसके चलते टीम ने मंगलवार को practice session भी देर से join किया था.
भारत से हारी पाक टीम
टीम ने पिछली शाम होटल में डिनर किया था. बता दें कि बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने अपना पहला मैच नीदरलैंड के खिलाफ जीता था. इसके बाद अगले मैच में श्रीलंका को हराया था. लेकिन भारत के सामने टीम टिक नही पाई. और 14 अक्टूबर को भारत के खिलाफ 7 विकेट से बुरी तरह हार गई.
अब टीम को अगला मैच 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. टीम के पास चौथे मुकाबले से पहले अभी कुछ दिन का समय बाकी हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट बाकी खिलाड़ियों के भी ठीक होने की उम्मीद जता रहे हैं. फिलहाल, pakistani team पॉइंट्स टेबल में 4 अंक के साथ चौथे नंबर पर काबिज है.