उत्तरकाशी: मेडिकल स्टोर में चोरी कर रहा युवक गिरफ्तार
उत्तरकाशी पुलिस ने बुधवार देर शाम एक युवक को मेडिकल स्टोर में चोरी करते दौरान पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक टिहरी गढ़वाल निवासी हैं और टिहरी जिले में भी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी से चरस तस्करी का करोबार कर रहे हरियाणा के युवकों को पुलिस ने दबोचा
पुलिस के अनुसार बुधवार देर शाम को गश्त के दौरान शाम धरासू पुलिस के एसआई भवानी शंकर पंत व कांस्टेबल डोडी सिंह चौहान को चिन्यालीसौड़ में एक युवक मेडिकल स्टोर में चोरी करने का प्रयास करते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा द्वारा स्थानीय लोगों सूरज मणि, शूरवीर सिंह रांगड आदि के सहयोग से युवक को पकड़कर थाना धरासू ले आई।
पुछताछ में युवक ने अपना नाम अजीत कुमार पुत्र गोकुल दास निवासी काण्डीसौड़ टिहरी गढ़वाल बताया। युवक की उम्र महज 20 वर्ष है और युवक के खिलाफ टिहरी गढ़वाल के थाना छाम में भी चोरी का मुकदमा दर्ज है। युवक की तलाशी लेने पर 44330 रुपए बरामद किए गए। युवक के विरुद्ध थाना धरासू पर मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया।