उत्तरकाशी: सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत
उत्तरकाशी जनपद से शिक्षा जगत के लिए दुखद खबर आई जहां सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई जबकि एक अन्य शिक्षक गंभीर घायल हो गए। जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि शिक्षक दफ्तर सिंह ने बीते 21 सितंबर को ही नया वाहन लिया था। जिससे उनकी दुर्घटना में मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: सोशल मीडिया से शुरू हुई लव स्टोरी, मंदिर में शादी अब युवती से प्रेमी के परिजनों ने की मारपीट
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जनपद के जीजीआईसी सांकरी में कार्यरत अंग्रेजी शिक्षक दफ्तर सिंह और समाजशास्त्र के अध्यापक राजेन्द्र ऑल्टो कार से स्कूल से अपने गांव जखोल की ओर जा रहे थे। शाम करीब 5 बजे सांकरी जखोल मोटर मार्ग पर शकरौला के पास देर ऑल्टो कार सड़क मार्ग से 30 मीटर खाई में जा गिरी। जिसमें शिक्षक दफ़्तर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजेंद्र पुत्र युद्धवीर सिंह उम्र 30 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गया।
हादसे के बाद घायल राजेन्द्र को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा कि 21 सितंबर को शिक्षक दफ्तर सिंह ने नया वाहन लिया था और वहीं वाहन उनकी मौत का कारण बनी।