उत्तरकाशी: छात्रसंघ चुनाव से पहले ABVP में दरार, राहुल नौटियाल ने थामा आर्यन ग्रुप का दामन
रामचंद्र उनियाल राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी में छात्रसंघ चुनाव को लेकर जंग तेज हो गयी है और राजनैतिक संगठन अपने किले को मजबूत करने की जुगत में जुट गये हैं। राजनैतिक हलचल को देखते हुए वर्षों से अध्यक्ष पद के लिये मेहनत कर रहे एबीवीपी के राहुल नौटियाल ने आर्यन छात्र संगठन का दामन थाम लिया है जिससे आर्यन ग्रुप को एक संजीवनी मिल गयी है।
बताते चलें कि राहुल नौटियाल विद्यार्थी परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे थे लेकिन संगठन में छात्रसंघ अध्यक्ष के नाम पर सहमति नहीं बनी जिससे राहुल ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आर्यन ग्रुप का दामन थाम लिया।
आर्यन छात्र संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष दिपेद्रं कोहली ने बताया कि राहुल नौटियाल ने एवीबीपी को छोड़कर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आर्यन का दामन थामा है और संगठन में उनके आने से उर्जा बढी है जिसके चलते महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष चुनाव के लिये राहुल नौटियाल के नाम पर सहमति भी बन गयी है और संगठन राहुल के साथ खडा़ है।