उत्तरकाशी: तीन दिन पहले पत्नी से हुई लड़ाई, अब जंगल में मिला युवक का शव
उत्तरकाशी के भेलुड़ा गांव निवासी युवक का शव जंगलों से बरामद किया गया। पत्नी से किसी बात पर झगड़े के बाद युवक पत्नी को पीटकर घर से गायब हो गया था, जबकि पत्नी अस्पताल में भर्ती हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: महिला पर भालू का हमला, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जनपद के भेलुड़ा गांव निवासी बलवीर लाल का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद बलवीर ने पत्नी की पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर चोटिल हो गई थी, ग्रामीणों ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि घटना के अगले दिन बलवीर गायब हो गया। शनिवार को ग्रामीणों ने युवक का शव जंगल में लटका होने की सूचना दी।
कोतवाली प्रभारी तस्लीम आरिफ ने बताया कि पति-पत्नी के बीच तीन दिन पूर्व काफी झगड़ा हुआ था। जिसमें मृतक की पत्नी गंभीर चोटिल हो गई थी और वह अस्पताल में भर्ती हैं। झगड़े की घटना के अगले दिन से बलवीर घर से गायब था। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने जंगल में एक पेड़ से बलवीर लाल के शव लटकें होने की सूचना दी।