उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम में बड़ा हादसा, मची चीख पुकार
उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री धाम में स्नान करते हुए एक युवक भागीरथी नदी के तेज बहाव में बह गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया लेकिन लापता युवक का कोई पता नहीं चल पाया।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: आश्रम के कमरे से युवक का शव बरामद, तीन दिन पुरानी है लाश
जानकारी के अनुसार राम शंकर(37) पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी बीना जंक्शन जिला सागर मध्य प्रदेश निवासी ने पांच साल पहले संन्यास ले लिया था और तब से गंगोत्री धाम में रह रहा था। मंगलवार सुबह नदी में जल आचमन इत्यादि करते दौरान युवक नदी के तेज धारा में बह गया। युवक को बहते देख मौके पर चीख-पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: ट्रॉली की रस्सी टूटने से नदी में गिरी महिला – मौके पर मौत
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस और मंदिर समिति को दी। पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया।