उत्तरकाशी की युवती से देहरादून में दुष्कर्म, आरोपी फरार
उत्तरकाशी की युवती जो देहरादून में रहकर पढ़ाई कर रही थी उसके साथ देहरादून निवासी युवक ने दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती ने अपनी आपबीती पिता को बताई, जिसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- पौड़ी: युवती की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने नाई को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी की युवती पिछले डेढ़ साल से देहरादून के करनपुर इलाके में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही। परीक्षा की तैयारी के लिए युवती लाइब्रेरी भी जाती है। जहीर डेढ़ माह पूर्व उसकी मुलाकात करनपुर निवासी राजेंद्र से हुई। दोनों के बीच सामान्य बातचीत होती रहती थी। बीते 16-17 अक्टूबर को आरोपी नई लड़की को अपने कमरे पर बुलाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी ने धमकी दी कि यदि उसने यह बात किसी को बताई तो वहां उसे जान से मार देगा।
पिता को बताई आपबीती
डर की वजह से पीड़िता कुछ दिन चुप रही लेकिन बाद में उसने हिम्मत जुटाकर अपने आपबीती पिता को बताई। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ डालनवाला थाने में शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि आरोपी राजेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।