उत्तरकाशी: चलती स्कूटी में आग लगने से जिंदा जली युवती

देहरादून से उत्तरकाशी जा रही युवती की स्कूटी में आग लगने से युवती की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल के आसपास कोई बस्ती नहीं होने की वजह से हादसे का पता देर में चला लेकिन तब तक स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई थी। आग कैसे लगी इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को उत्तरकाशी निवासी रंजना (25) अपनी स्कूटी ( UK07 DB- 8771 ) से अपने घर जा रही थी। युवती देहरादून में फार्मेसी की पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान सुवाखोली-भवान नगुण मोटर मार्ग पर स्कूटी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते स्कूटी की टंकी फटने से युवती भी आग की चपेट में आ गई।
घटना का पता चलते ही लोगों ने पुलिस को फोन किया लेकिन जब तक पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। हादसा सुबह करीब 11:30 का बताया जा रहा है। जली हुई हालत में युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।