उत्तरकाशी: गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 6 से अधिक की मौत, दर्जनों घायल
पर्वतीय क्षेत्रों में खाई में गिरने वाले हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला उत्तरकाशी का है जहां गंगोत्री हाईवे पर 33 यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। हादसे में 5 से 6 लोगों की मौत की सूचना है जबकि 19 घायलों का रेस्क्यू किया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: पेड़ पर अटकी सवारियों से भरी बस, मची चीख पुकार
मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी की और आ रही 33 यात्रियों से भरी बस (UK 07PA 8585) गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। वाहन में गुजरात के यात्री सवार थे। हादसे में 5 से 6 लोगों की मौत की सूचना है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
उत्तरकाशी पुलिस के अनुसार अभी तक 22 घायलों का रेस्क्यू किया गया है और 108 सेवा के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है, जबकि एक शव बरामद किया गया है। मौके पर रेस्क्यू कार्य गतिमान है DM एवं SP उत्तरकाशी रेस्कयू की कमान संभाले हुये हैं।
सीएम धामी ने जताया शोक
उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट किया ” गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही बस के गंगनानी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है। प्रशासन को त्वरित रूप से राहत और बचाव कार्य संचालित करने एवं घायलों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।”
गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही बस के गंगनानी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है। प्रशासन को त्वरित रूप से राहत और बचाव कार्य संचालित करने एवं घायलों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 20, 2023