उत्तरकाशी: मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गंगोरी से गिरफ्तार
उत्तरकाशी जनपद में 10 जून को चोरी हुई मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने गंगोत्री जाने के लिए मोटरसाइकिल की चोरी की थी।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: पहाड़ी से गिरे चट्टानी मलबे में दबने से 4 तीर्थयात्रियों की मौत, तीन वाहन क्षतिग्रस्त
बता दें कि 10 जून को कोतवाली उत्तरकाशी पर राजपाल सिंह राणा पुत्र जयेन्द्र सिंह राणा निवासी ग्राम नेताला तह. भटवाड़ी उत्तरकाशी द्वारा अपनी मो0सा0 संख्या Uk10-6806 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तिलोथ मोटर पुल के पास से चोरी करने के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड पुलिस एप के माध्यम से E-FIR दर्ज की गई। E-FIR को कोतवाली उत्तरकाशी पर धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात में पंजीकृत किया गया।
प्रकरण में कोतवाली पुलिस द्वारा संदिग्धों से गहनता से पूछताछ एवं सीसीटीवी कैमरे के फुटेज कंगालते हुये जानकारी एकत्रित की गई, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुये कल रात्रि को ही गंगोरी के पास से दिल्ली निवासी राजन नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर युवक से चोरी की हुई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।
पूछताछ में युवक द्वारा बताया गया कि वह दिल्ली से गंगोत्री जा रहा था उत्तरकाशी से गंगोत्री जाने हेतु उसके पास साधन नहीं था, दिनांक 07.07.2023 को उत्तरकाशी में पार्किंग में खडे मोटरसाइकिल पर उसके द्वारा डुप्लीकेट चाबी लगाई गयी तो उक्त मोटरसाईकिल पर चाबी लग गई, जिसे लेकर वह गंगोत्री चले गया। गंगोत्री से वापस आते समय पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को मोटरसाइकिल के साथ गंगोरी के पास से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- राजन पुत्र राजेश कुमार निवासी खसरा न0 117/21/2 द्वतीय फ्लोर गली न0 110 ब्लॉक बी0 संतनगर बुराड़ी उत्तरी दिल्ली उम्र करीब 25 वर्ष।