नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में अराजकता से आहत यशपाल आर्य, गोल्ज्यू देवता से मांगा न्याय

ADVERTISEMENT

उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने नैनीताल जिला पंचायत चुनाव के दौरान हुई अराजकता पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने इस मामले में न्याय के लिए गोल्ज्यू देवता की शरण ली और कहा कि उत्तराखंड की राजनीति में ऐसी अराजकता पहले कभी नहीं देखी गई।

यशपाल आर्य ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान पुलिस की मौजूदगी में दिनदहाड़े जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण किया गया, जो लोकतांत्रिक मर्यादाओं पर गहरा आघात है। उन्होंने इसे उत्तराखंड की संस्कृति, पहचान और परंपराओं के खिलाफ करार दिया।

यह भी पढ़ें – उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA ने सीपी राधाकृष्णन को बनाया उम्मीदवार

यशपाल आर्य ने कहा, “यह गोल्ज्यू देवता की पवित्र भूमि है, जो हर पीड़ा को सुनते हैं और अन्याय का अंत करते हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि गोल्ज्यू भगवान इस मामले में न्याय करेंगे।” उन्होंने नैनीताल उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को गोल्ज्यू का प्रतिनिधि बताते हुए भरोसा जताया कि इस प्रकरण में न्याय की जीत होगी।

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जिक्र करते हुए कहा कि उनका चंपावत, जो गोल्ज्यू की कर्मभूमि है, से आना महज संयोग नहीं, बल्कि ईश्वरीय संकेत है। आर्य ने जोर देकर कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में अन्याय कभी पनप नहीं सकता और गोल्ज्यू देवता अंततः न्याय सुनिश्चित करेंगे।

Exit mobile version