Weather Update: उत्तरकाशी में मौसम ने बदली करवट, एवलांच की चेतावनी

गत सप्ताह से उत्तराखंड के मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कहीं तेज धूप खिल रही तो कहीं जमकर बारिश हो रही है। वहीं कुछ इलाकों में बादल आंख मिचौली का खेल खेल रहा। वहीं मंगलवार सुबह से उत्तरकाशी जिले में बारिश हो रही है और उच्च हिमालई क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावनाएं भी बन रही है।
यह भीपढे- उत्तराखंड के 7 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तराखंड के तीन जनपदों उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी और तड़के सुबह से उत्तरकाशी जिले में बारिश होनी शुरू हो गई थी और खबर लिखे जाने तक हल्की-हल्की बारिशें की बौछार जारी है।
एवलांच की चेतावनी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। DGRE चंडीगढ़ और मौसम विभाग ने जिला प्रशासन को हिमस्खलन की आंशका के मद्देनजर सतर्क किया है।