August 20, 2025
Ad
उत्तरकाशी में ग्राम विकास अधिकारी ने की आत्महत्या

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में तैनात ग्राम विकास अधिकारी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को उनका शव कमरे में फंदे से लटका मिला और साथ ही कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड के सभी सरकारी कर्मचारियों को करना होगा यह काम, आदेश जारी

जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के मंगलौर कुमराडा निवासी निशु कुमार ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे और हाथ में ही उनका तबादला उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक में हुआ था। मंगलवार को उन्होंने किराए के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

मोरी थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। जिसमें उन्होंने माता पिता से माफी मांगते हुए लिखा था कि वह अब उनका ख्याल नहीं रखा पाएगा और यह कदम स्वयं की मर्जी से उठा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।