बधाई: CDS परीक्षा में गढ़वाल के विकास असवाल ने हासिल की 7वीं रैंक, अब बनेंगे अफसर

उत्तराखंड के युवाओं ने हमेशा अपने साहस, परिश्रम और लगन से देश का नाम रोशन किया है। इसी कड़ी में चमोली जिले के विकास असवाल ने एक और उपलब्धि जोड़ दी है। गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र विकास असवाल ने भारतीय सेना में अधिकारी बनने के लिए आयोजित सर्वोच्च परीक्षा कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) में ऑल इंडिया रैंक 7 हासिल कर उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है।

चमोली के रहने वाले हैं विकास असवाल

उत्तराखंड के चमोली जिले के विकास खंड – नागनाथ पोखरी के ग्राम गनियाला के विकास असवाल एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। विकास ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने गांव में प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी से 12वीं उत्तीर्ण की। उच्च शिक्षा के लिए विकास श्रीनगर स्थित गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां से उन्होंने बी.एससी (B.Sc) की डिग्री प्राप्त की। पढ़ाई के साथ-साथ विकास का रुझान सेना में जाने की ओर भी था और इसी लक्ष्य को पाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की।

Back to top button