उत्तराखंड: शराब के नशे में धुत शिक्षक का वीडियो वायरल, देखें वीडियो

शिक्षक बच्चों को ज्ञान और क्रिया का अधिगम कराने के लिए उचित वातावरण तैयार करते हैं जिससे बच्चों की नींव मजबूत हौ सके और भविष्य में सफलता पा सके लेकिन कुछ शिक्षक अपनी इस जिम्मेदारी का पालन ना करते हुए बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते हैं। ऐसा ही मामला उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में तैनात दो शिक्षक स्कूल परिसर में शराब के नशे में धुत थे जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी ने दोनों शिक्षकों को निलंबित करने कै निर्देश जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Anganwadi Recruitment: आंगनबाड़ी और सहायिका पदों के आवेदन का आखिरी मौका, जाने कब है लास्ट डेट

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विरुवा बिनौला में अभिभावक-शिक्षक संघ की बैठक थी। जहां अभिभावक तो समय पर पहुंच गए लेकिन बैठक शुरू ही नहीं हो पाई क्योंकि स्कूल में तैनात शिक्षक धीरज कुमार और महेश गुरुरानी शराब के नशे में धुत थे।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

स्कूल में मौजूद अभिभावकों ने जब शिक्षकों से बैठक शुरू करने को कहा तो शिक्षकों ने लड़खड़ाते हुए जबाब दिया। जिससे अभिभावकों में आक्रोश बढ़ गया। वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद दोनों शिक्षकों का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

दोनों शिक्षकों के निलंबित का आदेश

बागेश्वर जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने इस वीडियो का स्वत संज्ञान लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी को दोनों शिक्षकों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह अनैतिक और लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button