उत्तरकाशी: डंपर खाई में गिरने से एक की मौत, एक की हालत गंभीर

ADVERTISEMENT

Uttarkashi News today:- सीमांत जनपद उत्तरकाशी में सड़क हादसों पर रोक नहीं लग पा रही हैं। ताज़ा मामला उत्तरकाशी के नौगांव का है जहां डंपर वाहन खाई में गिरने से वाहन चालक की मौत हो गई और एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें- देहरादून: सड़क हादसे में उत्तरकाशी के तीन युवकों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के नौगांव से एक डंपर वाहन रोड़ी भरकर जादणु पहुंचाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान जादणु मोटर मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और अन्य एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा पहुंचाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया। मृतक की पहचान अलोक रावत पुत्र धर्म सिंह निवासी सुनारा गांव और घायल की पहचान सौरभ मैठाणी पुत्र विकास मैठाणी निवासी तुनालका के रुप में हुई।

Exit mobile version