उत्तरकाशी: चरस तस्करी के आरोप में युवक गिरफ्तार, 602 ग्राम चरस बरामद

ADVERTISEMENT

उत्तरकाशी: ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन और नशामुक्त अभियान के तहत उत्तरकाशी पुलिस ने अवैध नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मनेरी पुलिस ने रविवार रात गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बार्सू बैंड के पास चेकिंग के दौरान 29 वर्षीय हरीश चौहान को 602 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी मोटरसाइकिल से चरस की तस्करी कर रहा था, जिसे पुलिस ने सीज कर लिया।

यह भी पढ़ें- त्यूनी से सुलेमान गिरफ्तार: प्रधानमंत्री के खिलाफ भ्रामक पोस्ट डालने का आरोप

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देश पर चारधाम यात्रा के साथ-साथ नशा तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी के तहत भटवाड़ी चौकी की पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार अभियुक्त हरीश चौहान, पुत्र राम सिंह चौहान, ग्राम भुक्की, पोस्ट गंगनानी, उत्तरकाशी का निवासी है।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर मनेरी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।

Exit mobile version