उत्तरकाशी जनपद के दूरस्थ क्षेत्र मोरी में आयोजित तहसील दिवस के मौके पर जनता की शिकायतों का निराकरण करने के साथ ही आपदा प्रभावितों को राहत राशि का भी वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: Forest Guard के Admit Card ज़ारी, यहां से करें डाउनलोड
उप जिलाधिकारी पुरोला देवानन्द शर्मा की अध्यक्षता में मोरी मे आयोजित तहसील दिवस में बड़ी संख्या मे लोगों ने भ्हग लेकर अपनी समस्याएं और शिकायतें प्रस्तुत की।इस मौके पर विभिन्न विभागों से जुड़ी 87 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें से 35 मामलों का मौके पर ही निस्तारण करते हुए शेष मामलों पर कार्रवाई करने हेतु संबन्धित विभागों को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश लाल भी उपस्थित रहे। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अधिकारियों को जनसमस्याओं का तत्परता से समाधान करने की अपेक्षा करते हुए कहा कि आम लोगों की समस्याओं का त्वरित और सुलभ समाधान करने के लिये सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिये हम सबको पूरी संवेदनशीलता और ईमानदारी से काम करना होगा। इस मौके पर विधायक के द्वारा क्षेत्र के नौ आपदा प्रभावितों को छप्पन हजार रुपये की धनराशि भी वितरित की गई।