उत्तरकाशी: पैदल चलकर अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला

पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है। जिस वजह जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कहीं बादल फटने से तो कहीं भूस्खलन की वजह से सड़कें बंद हो रखी है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे बंद होने की वजह से एक गर्भवती महिला को काफी परेशानियों उठानी पड़ी। महिला को करीब दो-तीन किमी पैदल चलना पड़ा और फिर चार वाहन बदलकर किसी तरह अस्पताल पहुंच सकी।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: पहाड़ी से गिरे चट्टानी मलबे में दबने से 4 तीर्थयात्रियों की मौत, तीन वाहन क्षतिग्रस्त

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह को उत्तरकाशी जनपद के खरसाली गांव निवासी गिरीश लाल की पत्नी कुमारी देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने यूटिलिटी के माध्यम से हनुमान चट्टी तक पहुंचाया, जहां से फिर उसे एंबुलेंस की मदद से कौन साला तक लाया गया और यहां से भी गर्भवती को अन्य वाहन से तिखर्ली गांव तक पहुंचाया गया। उसके बाद गर्भवती महिला करीब दो-तीन किमी पैदल चढ़ाई वाले मार्ग से ओजरी गांव पहुंची और यहां से फिर यूटीलिटी के माध्यम से किसाला तक पहुंचाया गया।

किसाला गांव से 108 के माध्यम से सीएचसी नौगांव पहुंचाया गया।‌ गनीमत रहेगी इस दौरान महिला के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर किसाला तक गर्भवती महिला के लिए एबुंलेंस व्यवस्था कर दी गई थी।