उत्तरकाशी: झाड़ियों में छिपा रहा शहजाद अंसारी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

उत्तरकाशी में एसडीएम कोर्ट में पेशी के दौरान फरार होने वाले आरोपी शहजाद अंसारी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी ने बताया कि पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए वह रात भर झाड़ियों में छिपा रहा। पुलिस ने आरोपी को मनेरा स्थित शिवम होटल से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट, इस दिन होगा सत्यापन

जानिए पूरा मामला 

दरअसल कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस ने इंदिरा कॉलोनी निवासी शहजाद अंसारी को गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ शांति भंग के तहत मुकदमा दर्ज है। आरोपी को एसडीएम कोर्ट में ले जाते समय एक जवान कागजी कार्यवाही करने लगा और दूसरा जवान आरोपी की निगरानी कर रहा था। इसी दौरान आरोपी ने पुलिस कर्मी को धक्का देकर हाथ छुड़ाया और फरार हो गया था।

आरोपी के फरार होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और पुलिस ने सभी थानों चौकियों में अलर्ट कर चेकिंग अभियान शुरू किया था। पुलिस उत्तरकाशी से लेकर चिन्यालीसौड़ तक सभी वाहनों में चेकिंग अभियान चलाया। अलग-अलग जगह की तलाशी के बाद आरोपीय दिलशाद अंसारी को मनेरा स्थित शिवम होटल से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वह रात भर झाड़ियां में छुपा रहा और अगले दिन यहां से भागने की फिराक में था। पुलिस से बचने के लिए वह कुछ देर मनेरा स्थित होटल में चाय पीने के लिए रुका और इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया।