उत्तरकाशी: विदेश में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

उत्तराखंड के पढ़ें-लिखे युवा रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों या देशों में चले जाते हैं। विदेशों में रोजगार के लिए कई बार युवा ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तरकाशी जिले में सामने आया जहां विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी की गई। कुछ समय बाद युवक को जब ठगी का अहसास हुआ तो परिजनों ने कोतवाली पुलिस उत्तरकाशी में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीड़िता के खाते में धोखाधड़ी के रुपए वापस कराए।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: झाड़ियों में छिपा रहा शहजाद अंसारी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

जानकारी एक अनुसार उत्तरकाशी निवासी एक व्यक्ति ने जून 2023 में साइबर सेल उत्तरकाशी को एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति द्वारा उनके भाई को विदेश में नौकरी दिलाये जाने के नाम पर 2,00000 रुपए की ऑनलाइन ठगी की गयी। साइबर सेल की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये पीडित के साथ धोखाधड़ी हुये 02 लाख की रुपये की धनराशि को आज 05 सितंबर को पीडित के खाते में वापस करवाए गये। पीडित द्वारा अपनी खुशी जाहिर करते हुये पत्र लिखकर एसपी उत्तरकाशी एवं साइबर सेल की टीम का आभार प्रकट किया गया।