उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

चारधाम यात्रा तैयारियों के लिए किए गए निर्माण और मरम्मत कार्यों तथा यात्रा संचालन से पूर्व सभी व्यवस्थाएं को चाक–चौबंद बनाने के लिए आज दूसरे दिन उत्तरकाशी जिलाधिकारी ने यमुनोत्री धाम क्षेत्र का दौरा कर यहां पूरे किए जा चुके कार्यों का स्थलीय जायजा लिया।

उत्तरकाशी जिलाधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुगमता के लिए सभी प्रबंध सुनिश्चित करने तथा यात्रा का स्वरूप अधिक बेहतर व व्यापक बनाने के लिए चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्ण किए गए सभी कार्यों को बेहतर तरीके से कार्य करे जिससे चारधाम श्रद्धालु को यहां से बेहतर एवं अविस्मरणीय अनुभव प्राप्त हो।

यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गैरसैंण व्यापारियों में आक्रोश, प्रधानमंत्री से की यह मांग

इस दौरान जिलाधिकारी ने घोडे़-खच्चरों, डंडी-कंडी के लिए बनाए गए प्रीपेड काउंटर का जायजा लिया और इसके बेहतर संचालन के लिए तथा निर्धारित दरों और रोटेशन की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए निर्देशित किया।

इसके अलावा उन्होंने घोड़े –खच्चरों की टिन शेड, उनके पीने के पानी तथा सफाई व्यवस्था आदि से संबंधित सभी तैयारियों को परखा। जिला पंचायत द्वारा पार्किंग, प्रीपेड काउंटर व अन्य जगह बनाए गए स्मार्ट टॉयलेट का निरीक्षण किया और इनकी स्वच्छता के लिए सभी प्रबंध भी सुनिश्चित किए जाने तथा पानी की सप्लाई भी निरन्तर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

डीएम ने जानकीचट्टी में बनाए गए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया और यात्रा काल में इसके बेहतर संचालन के लिए जिला पंचायत के अधिकारियों को गीले ,सूखे और ठोस कूड़े को पृथक करने के साथ ही सफाई कर्मचारियों की उपयुक्त संख्या और बेहतर कूड़ा प्रबंधन लिए सभी प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।

Back to top button