उत्तराखंड में 23 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। जिसके लिए चुनाव आयोग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं कल 21 जनवरी की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार प्रसार का शोर थम गया है। उत्तरकाशी जिलाधिकारी ने नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न और मतदाताओं की पहचान करने के लिए आदेश जारी किया है।
उत्तरकाशी जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदाता को पहचान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पहचान के दस्तावेज प्रस्तुत करना आवश्यक है।
फर्जी मतदान करने वालों पर कार्रवाई
जिले में मतदाताओं की पहचान के दस्तावेज से मतदाता सूची में उल्लिखित सभी जानकारियों यथा वार्ड नंबर, नाम, पिता/पति का नाम, आयु, लिंग की भली-भांति पुष्टि करने के बाद ही मताधिकार का प्रयोग करने की इजाजत दी जाएगी। फर्जी मतदान का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों तथा राजनैतिक दलों से भी आचार संहिता एवं राज्य निर्वाचन आयोग के अन्य दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करने की अपेक्षा की गई है।