उत्तरकाशी: जर्मन नागरिक से 30 लाख की ठगी, ऐसा बनाया शिकार

साइबर अपराधी WhatsApp, मोबाइल या फोन पर कॉल कर लोगों को ठग रहे हैं। आजकल साइबर ठगों द्वारा डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला उत्तरकाशी जिले में सामने आया जहां साइबर अपराधियों ने जर्मन नागरिक को डिजिटल अरेस्ट का खौफ दिखाकर 30 लाख की ठगी की गई। फिलहाल इस मामले को देहरादून साइबर थाने में भेजा गया है। जहां उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई।
क्या था पूरा मामला
जानकारी के अनुसार जर्मन नागरिक डॉ हरमन हेनरिक उत्तरकाशी के कुंसी गांव स्थित एक आश्रम में रुके थे। बीते 4 मार्च को एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और स्वयं को पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि उनका नाम धन शोधन मे आने की जानकारी दी।
खाते में जमा करवाई धनराशि
साइबर ठग ने जर्मन नागरिक को अपने झांसे में लिया और कहा कि किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बचने के लिए एक बैंक खाते में 30 लाख जमा करने होंगे और यह धनराशि बाद में वापस की जाएगी। डॉ हरमन हेनरिक ने आरोपी के खाते में 30 लाख जमा किए। बाद में जब उन्होंने आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की तब तक आरोपी का फोन बंद हो चुका था। जिससे उन्हें अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने यह जानकारी उत्तरकाशी पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें- प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थकों का चक्काजाम की चेतावनी, देखें वीडियो
उत्तरकाशी कोतवाली प्रभारी तथा पुलिस निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि जर्मन नागरिक के साथ डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। ठगी की रकम अधिक होने की वजह से डॉ हेनरिक को देहरादून साइबर थाने भेजा गया और वहीं उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई।