उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन ने तेज की तैयारियां

आगामी चारधाम यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन के स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी सिलसिले में सचिव उत्तराखंड शासन एवं नोडल अधिकारी यमुनोत्री धाम यात्रा श्री नीरज खैरवाल, अपर सचिव श्री विनीत कुमार और जिलाधिकारी द्वारा आज यमुनोत्री मार्ग पर विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर यात्रा व्यवस्था से संबंधित विभिन्न कार्यों और तैयारियों का जायजा लिया।

चारधाम यात्रा तैयारियां तेज

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियों को समय से पूरा करने के साथ ही यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर चिन्हित चोक-पॉइंट्स के चौड़ीकरण और मरम्मत के कार्यों को तेजी से पूरा करने की विशेष हिदायत दी गई।

यह भी पढ़ें – उत्तरकाशी: दर्दनाक हादसे में पिता पुत्र की मौत, 15 से अधिक अस्पताल में भर्ती

चारधाम यात्रा की तैयारियों के स्थलीय निरीक्षण से पूर्व आज बड़कोट में आयोजित बैठक में सचिव उत्तराखंड शासन एवं नोडल अधिकारी यमुनोत्री धाम यात्रा नीरज खैरवाल ने जिले में यात्रा की तैयारियों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक के बाद उच्चाधिकारियों की टीम ने जानकीचट्टी-खरसाली तक यमुनोत्री मार्ग और विभिन्न पड़ावों में स्थलीय निरीक्षण कर यात्रा व्यवस्था को लेकर किए जा रहे कार्यों एवं तैयारियों का जायजा लिया।

मेडीकल रिलीफ पोस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश

इस दौरान यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर प्रबंधन किए जाने के साथ ही यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर मेडीकल रिलीफ पोस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए वाहनों को उपयुक्त स्थानों पर ही पार्किंग कराने, यातायात नियंत्रण के लिए पर्याप्त संख्या में कार्मिकों को तैनात करने के साथ ही संकरे स्थानों पर जाम की समस्या से निपटने के लिए पहले से ही उपयुक्त इंतजाम सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई।

रास्तों के चौड़ीकरण पर फोकस

इस मौके पर यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में जानकीचट्टी से पालीगाड तक पड़ने वाले बॉटल नेक पॉइंट्स का चिन्हीकरण करके उन्हें दो वाहनों की आवाजाही के लायक बनाए जाने के भी निर्देश जारी किए गए। राणाचट्टी में पुलिस के बैरक का निर्माण शीघ्र पूरा करने और तथा यात्रा ड्यूटी में तैनात पुलिस कार्मिकों के रुकने की समुचित व्यवस्था किए जाने पर भी जोर दिया गया।

यमुनोत्री पैदल मार्ग के अनुरक्षण का काम तेजी से संपन्न कराने के साथ ही नौ कैंची और उन्नीस कैंची क्षेत्र में कैंटीलीवर बनाकर मार्ग को चौड़ा किए जाने और भंडेलीगाड वनमार्ग की मरम्मत व चौड़ीकरण कर इस मार्ग को वैकल्पिक पैदल मार्ग के रूप में उपयोग किए जाने, घोड़े-खच्चरों की सुव्यवस्थित आवाजाही सुनिश्चित करने के साथ ही घोड़ा पड़ाव को सही ढंग से प्रबंधित किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

उच्चाधिकारियों की टीम ने खरसाली गांव में जाकर यमुना मंदिर, हेलीपैड आदि स्थानों का निरीक्षण करने के साथ ही निर्माणाधीन रोप-वे के लोअर टर्मिनल आदि स्थानों का भी जायजा लिया।

इस दौरान लोनिवि. के मुख्य अभियंता एनएच श्री दयानंद, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री हरीश पांगती, उपजिलाधिकारी बड़कोट श्री बृजेश कुमार तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक श्री देवेंद्र सिंह नेगी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री ऋषिराज, डिप्टी सीएमओ डॉ.आरसी आर्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Back to top button