उत्तराखंड में बढ़ने लगी ठंड, जाने कैसा रहेगा आज का मौसम

Published on -

बीते दो दिन पहले उत्तराखंड के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की वजह से तापमान में काफी गिरावट आई। जिससे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हांलांकि दिन में चटक धूप खिलने से तापमान सामान्य रह रहा है लेकिन सुबह-शाम काफी ठंडा हो रहा है और रातें काफी सर्द हो गई है।‌ वही आज का मौसम शुष्क रहने वाला है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: UTET EXAM का Result जारी, ऐसे करें चेक

उत्तराखंड में आज का मौसम

मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।‌ आज 13 दिसंबर को उत्तराखंड का मौसम शुष्क रहने वाला है। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क ही बना रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और पर्वतीय क्षेत्रों में पाला मुश्किलें बढ़ा रहा है। रात में पाला पड़ने से कड़ाके की ठंड पड़ रही और दिन में चटक धूप सर्दी से थोड़ी राहत दे रही।

देहरादून में दिन का तापमान सामान्य से अधिक है लेकिन रात्रि का तापमान न्यूनतम से दो तीन डिग्री नीचे जा रहा है। जिसके कारण रातों में कड़ाके कि ठंड पड़ रही। मौसम विभाग केन्द्र के अनुसार आज ज्यादातर क्षेत्रों में धूप निकलने की उम्मीद है और मौसम शुष्क बना रहेगा।

बच्चे-बुजुर्ग का रखें ध्यान

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा बच्चे और बुजुर्गो को ठंड से बचाव के लिए विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर चिकित्सक से परामर्श लें और उन्हें गर्म कपड़े पहनाए रखे।

About the Author
For Feedback - [email protected]
ad