UTTARAKHAND weather Update Today: उत्तराखंड के पहाड़ी से लेकर मैदानी क्षेत्रों में शुष्क मौसम के बीच कोहरा और पाला पड़ने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं आज का मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अपडेट जारी की।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: मेले में थूक लगाकर लोगों को रोटी खिला रहा था युवक, देखें वीडियो
उत्तराखंड में आज का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पुर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में आज का मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। आज रविवार को चमोली रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ उत्तरकाशी देहरादून बागेश्वर तथा टिहरी जिले में बूंदाबांदी और बादल गरजने की संभावना है जबकि 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। वहीं उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले सहित मैदानी इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा और पाला को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
देहरादून में आज का मौसम
उत्तराखंड की अस्थायी राजधानी देहरादून में आज आंशिक बादल छाए रहेंगे। हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं। कल शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा था।
कल शनिवार को केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री यमुनोत्री समेत लक्ष्मण मंदिर तथा फूलों की घाटी में बर्फबारी हुई थी जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।