उत्तराखंड की धामी सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह की योजनाएं ला रही है जिससे बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर नहीं आ सके। वहीं अब धामी सरकार स्कूली छात्रों को किताबों के साथ-साथ कापियां भी निशुल्क दी जाएगी।
सदन में उठा शिक्षा व्यवस्था का मुद्दा
बताते चले कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सदन में उत्तराखंड की बदहाल शिक्षा व्यवस्था का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था का स्तर गिरता जा रहा है और स्कूलों में ताले लग रहे हैं। अधिकतर स्कूलों में शिक्षक की नियुक्ति नहीं होने कुछ वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने का मुद्दा भी उठाया था।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Police Constable Admit Card: उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड जारी
छात्रों को मिलेगी मुफ्त कापियां
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के स्कूली छात्रों को निशुल्क किताब के साथ कापियां देने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए धामी सरकार ने बजट में प्रावधान भी किया है। इसके अलावा शिक्षा विभाग में आठ हजार नियुक्तियां की गई है और कई पदों पर नियुक्तियां चल रही है।
नही बंद होगा कोई स्कूल
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने स्कूल बंद होने के सवाल पर कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश में कोई भी स्कूल बंद नहीं करेगी भले ही उस स्कूल में एक ही बच्चा पढ़ता हो। शिक्षा में सुधार के लिए सरकार लगातार प्रयासरत हैं और क्लस्टर स्कूल भी खोल रही है जिससे अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ लोगों कौन आवासीय व आवाजाही की सुविधा दी जा सके।