धर्मांतरण के खिलाफ भले ही उत्तराखंड में कानून बना है लेकिन फिलहाल इसका भय दिखता नजर नहीं आ रहा, यही वजह है कि उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों से धर्मांतरण की खबरें आज दिन सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर राजधानी देहरादून से आ रही जहां ट्यूशन की आड़ में बच्चों का ब्रेनवाश कर धर्मांतरण की कोशिश कर रही थी। परिजनों की शिकायत पर सेलाकुई थाने में शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- पहले किया प्रेम विवाह फिर रिजवान ने की गला घोंटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार सेलाकुई थाने में 3 महिलाओं ( शीला जाना, आराधना कश्यप और रीना) ने तहरीर देकर बताया कि कॉलोनी में रहने वाली एक शिक्षिका उनके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। आरोप है कि ट्यूशन की आड़ में शिक्षिका बच्चों का ब्रेनवाश कर उन्हे धर्मांतरण करने के लिए प्रेरित करती है और बच्चों को धर्म से जुड़ी किताबें भी दी गई।
थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है वही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा के नाम पर बड़ी संख्या में धर्मांतरण केंद्र चलाए जा रहे हैं जहां लोगों का ब्रेनवाश कर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।