उत्तराखंड की धामी सरकार ने बदले कई शहरों के नाम, मियांवला बना रामजीवाला

ADVERTISEMENT

उत्तराखंड की धामी सरकार ने अब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह शहरों के नाम बदलने की कवायद शुरू कर दी है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 17 शहरों के नाम बदले हैं। जिनमें से हरिद्वार में 10, देहरादून में 4, नैनीताल में दो और उधमसिंह नगर में एक शहर का नाम बदला गया।

यह भी पढ़ें- आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी का तीन दिवसीय इंटर-यूनिवर्सिटी टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्ट का रंगारंग समापन

इन शहरों के बदले गए नाम

उत्तराखंड में जिन शहरो के नाम इस्लामिक नामों के तर्ज पर रखे गए थे उन नामों को उत्तराखंड की धामी सरकार ने हिंदू देवताओं के नाम पर रख दिया है।

क्या बोले उत्तराखंड के सीएम

उत्तराखंड में शहरों के नाम बदलने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इन बदलाव से जनता की भावनाओं का सम्मान होगा और भारतीय संस्कृति व विरासत से जुड़ाव बढ़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि यह परिवर्तन ऐतिहासिक हस्तियों के योगदान को सम्मान देने और भारतीय परंपराओं से प्रेरित करने के लिए किए गए हैं।

Exit mobile version