बैकफुट पर आए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सीएम धामी को सौंपा इस्तीफा

विधानसभा बजट के दौरान शुरू हुए विवाद के बाद आज आखिरकार कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपना इस्तीफा सीएम धामी को सौंप दिया है। विधानसभा सत्र के दौरान उनकी टिप्पणी से राज्य के अधिकतर हिस्सों में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा था।
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड के Contant Creator ध्यान दें, प्रमोशनल वीडियो बनाकर जीतें 5 लाख रुपए तक के इनाम, यह है शर्तें
बता दें कि उत्तराखंड की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा सत्र के दौरान 21 फरवरी को पहाड़ी समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद प्रेमचंद अग्रवाल का वह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद विपक्षी पार्टियों ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। वहीं राज्य के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे।
माफी मांगने से भी नहीं सुधरे हालात
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले को शांत करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि हम सभी उत्तराखंडी है। बाद में प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी बात पर खेल प्रकट किया था लेकिन मुद्दा अभी तक शांत नहीं हुआ था और लोग उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
सीएम धामी को सौंपा इस्तीफा
आज उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सीएम पुष्कर धामी को अपना इस्तीफा सौंपा। पहले उन्होंने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी और फिर सीएम आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंपा।