उत्तराखंड पंचायत चुनाव पर बड़ा अपडेट आया सामने

Uttarakhand Panchayat elections 2025: उत्तराखंड में निकाय चुनाव हाल में ही संपन्न हुए हैं जिसके बाद अब पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। मार्च में बोर्ड परीक्षाओं की समाप्ति के बाद प्रदेश सरकार अप्रैल माह में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव करा सकती है और मार्च के अंतिम सप्ताह तक चुनाव की घोषणा कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, आज इन जिलों में होगी जमकर बारिश
नवंबर में समाप्त हुआ कार्यकाल
बता दे कि उत्तराखंड में पंचायतों का कार्यकाल 27 नवंबर 2024 को समाप्त हो गया था। दिसंबर से उत्तराखंड सरकार ने अगले 6 माह या चुनाव होने तक पंचायतों में प्रशासक नियुक्त किए थे। वहीं अब निकाय चुनाव भी संपन्न हो गए हैं। ऐसे में सरकार पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासन से रिपोर्ट मांगी थी। जिसे पंचायत निदेशालय की ओर से शासन को सौंप दी गई है।
हरिद्वार छोड़ सभी जिलों में परिसीमन
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए विभाग की ओर से हरिद्वार जिले को छोड़कर सभी जिलों के ग्राम, छेत्र और जिला पंचायतों का परिसीमन किया गया। जिसके बाद ग्राम पंचायतों की संख्या 7796 से बढ़कर 7828 और जिला पंचायतों की सीटें 385 से बढ़कर 389 हो गई। Uttarakhand Panchayat elections