Uttarakhand RTE ADMISSION को लेकर आया बड़ा अपडेट, जल्दी कर लें यह काम

Uttarakhand RTE ADMISSION:- उत्तराखंड सरकार द्वारा गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षित करने के लिए एक सकारात्मक कदम उठाया है जिसके तहत सभी विद्यालयों में 25% बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है। और यह आरटीई उत्तराखंड के तहत किया जाता है। आखिर आप इस योजना का लाभ कैसे ले सकते और इस योजना के लिए क्या-क्या दस्तावेज और योग्यता चाहिए वह सब हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

RTE UTTARAKHAND Online Admission

यदि आप अपने बच्चों को मुफ्त में अच्छी शिक्षा दिलाना चाहते हैं तो शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत अपने बच्चों को को पढ़ा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आवेदन की तिथियां तय कर दी है और इसके लिए आपको आनलाइन आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़ें- KVA Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय में बच्चों का कराना एडमिशन, यहां जाने पूरी प्रक्रिया

UTTARAKHAND आरटीई Online Registration

  • आवेदन के लिए अभिभावक को वेबसाइट https://rteonline.uk.gov.in पर जाकर स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन फार्म को ध्यानपूर्वक पढ़ें और मांगी गई जानकारी भरें।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल पर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा।
  • सभी प्रकार की जानकारी भरते रहे और Save and next बटन पर क्लिक करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद Submit बटन क्लिक करें और फार्म का प्रिंट आउट निकाल ले।

आरटीई के लिए आयुसीमा क्या है?

RTE में एडमिशन के लिए अलग-अलग कक्षाओं में प्रवेश के लिए बच्चों की आयु सीमा कुछ इस प्रकार होगी। ध्यान रखें की आयु की गणना 31 मार्च 2024 से होगी।

  • नर्सरी – नर्सरी के लिए बच्चे की जन्मतिथि 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के मध्य होनी चाहिए।
  • LKG- फ्री प्राइमरी के लिए बच्चे की जन्मतिथि 01 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक होनी चाहिए।
  • UKG- UKG के लिए बच्चे की आयु 5 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए। बच्चे की जन्मतिथि 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 तक होनी चाहिए।
  • कक्षा 1- कक्षा एक में प्रवेश करने वाले बच्चों की न्यूनतम आयु 6 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए। अर्थार्त बच्चे की आयु 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक हो।

Uttarakhand RTE Online ADMISSION Date

शिक्षा के अधिकार RTE के तहत मुफ्त शिक्षा पाने के लिए आपको आनलाइन आवेदन करना होगा। ध्यान रखें की छात्र पंजीकरण की तिथि 4 मार्च 2025 से 25 मार्च 2025 तक ही कर सकते हैं। पोर्टल पर आवेदन के करने के बाद अभिभावकों को आवेदन की प्रति आवश्यक दस्तावेजों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 26 मार्च तक जमा कराना अनिवार्य है। इसलिए आवेदन करने के तुरंत बाद अपने दस्तावेज खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवा लें।

Back to top button