UKPSC ने इन 9 उम्मीदवार पर लगाई रोक, 5 साल तक नहीं दे पाएंगे परीक्षा

मंगलवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने संयुक्त इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 में अनुचित साधनों का प्रयोग करने के दोषी पाए गए 9 उम्मीदवार पर अगले 5 साल तक परीक्षा देने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा SSP रचिता जुयाल का फर्जी Twitter आईडी बनाने के बाद FIR दर्ज 

UKPSC द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया कि यह निर्णय हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह की रिपोर्ट पर आधारित है जिसमें संयुक्त इंजीनियरिंग सेवक परीक्षा 2021 में 9 छात्रों द्वारा अनुचित साधनों के उपयोग की पुष्टि हुई है। जिसके बाद आयोग द्वारा 9 उम्मीदवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने संयुक्त इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 को भी निरस्त करते हुए नए सिरे से कराने की घोषणा की है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कंबाइंड इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा अब 13, 14, 16 तथा 18 अगस्त को होगी।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *