चकराता में घूमने की जगह, Tourist Place In Chakrata Uttarakhand

ADVERTISEMENT

खूबसूरत और पहाड़ों की बात हो तो हर किसी की जबान पर उत्तराखंड का नाम पहले आता है क्या यह भारत का इतना खूबसूरत राज्य है जिसकी सुंदरता को निहारने के लिए आपको महीना भी कम पड़ जाएगा। वैसे तो अधिकतर पर्यटक उत्तराखंड में मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश या फिर मुक्तेश्वर जाते हैं लेकिन जिस हिल स्टेशन के बारे में हम बता रहे वहां की खूबसूरती देखते बनती है। जी हां हम बात कर रहे चकराता की, भीड़-भाड़ और शोर शराबे से दूर यह शांत जगह पर्यटकों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है और यह आपके लिए घूमने के लिए एक अच्छा विकल्प है।

चकराता में घूमने कब जाएं

आजकल चकराता में घूमने का समय काफी अच्छा है क्योंकि आजकल आप यहां बर्फबारी का लुत्फ भी उठा सकते हैं। यदि आपके पास समय है तो चकराता में घूमने के लिए कम से कम तीन दिन का समय जरूर निकालें। यहां हम आपको बताएंगे कि चकराता में 3 दिन के ट्रिप की आप प्लानिंग कर सकते हैं और यदि आप पहली बार जा रहे तो यह जानकारी आपके लिए काफी मददगार हो सकती है।

यह भी पढ़ें- नैनीताल में क्या-क्या चीजें हैं देखने के लिए? Nainital Best Place for tourist

देहरादून से चकराता की दूरी

भारत के किसी भी राज्य से यदि आपको चकराता जाना है तो सबसे पहले आपको देहरादून पहुंचना होगा। अधिकतर सभी जगहों से देहरादून के लिए बस, ट्रेन मिल जाती है और आप हवाई यात्रा के माध्यम से भी देहरादून पहुंच सकते हैं। दिल्ली से चकराता की दूरी लगभग 326 किमी है जबकि देहरादून से लगभग 86 किमी दूर है। जहां से आप टैक्सी, कैब लेकर चकराता के लिए रवाना हो सकते हैं।

चकराता में घूमने के लिए क्या है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चकराता एक छोटा हिल स्टेशन है लेकिन घूमने के लिए यहां एक से बढ़कर एक जगह है। यदि आप तीन दिन के लिए यहां आए हैं तो कुछ इस तरह आप अपनी प्लानिंग कर सकते हैं।

चकराता में ठहरने की जगह

सर्दियों में यह भारी संख्या में यात्री आते हैं। ऐसे में पीक सीजन में होटल या रिजॉर्ट काफी मंहगे हो जाते हैं। ऐसे में यदि आप पीक सीजन में रुकना चाहे तो शहर से कुछ दूरी पर स्टे कर सकते हैं जहां आपको 500-1000 में प्रतिदिन के हिसाब से कमरा मिल जाएगा। दूसरा आप यहां गेस्ट हाउस में भी ठहर सकते हैं जहां आपको 500 रुपए में बढ़िया रुम मिल जाएगा।

Exit mobile version