उत्तराखंड: सड़क हादसे में दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से दुखद खबर आ रही, जहां कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। कार देहरादून से घनसाली की ओर जा रही थी और इसी दौरान यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें- आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी का तीन दिवसीय इंटर-यूनिवर्सिटी टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्ट का रंगारंग समापन
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 4:30 बजे एक कार (UK 07 FG 2356) चंबा की ओर जा रही थी। बागबाटा के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार एक महिला और दो पुरुषों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक सभी शिक्षक बताए जा रहे हैं। शिक्षकों की मौत से शिक्षा विभाग में शोक की लहर छा गई।
सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। सभी मृतकों के शव को खाई से निकाल का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा कि सभी शिक्षक ड्यूटी के लिए विद्यालय जा रहे थे।
मृतको की पहचान
- विजय प्रसाद जगूडी (37) निवासी गुमानी वाला
- सोनू (37) निवासी मदनपुर हरिद्वार
- मोनीता निवासी मदनपुर हरिद्वार