उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट: इन जिलों में दो दिन तक रहेगी छुट्टी

ADVERTISEMENT

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज़ फिलहाल शांत होने के मूड में नहीं है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके चलते रेड अलर्ट लागू किया गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

इन जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 13 अगस्त को भी उत्तराखंड में मौसम की मार जारी रहेगी। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और बागेश्वर जिलों में भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें – अगले तीन दिनों के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा, यह रही वजह

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है। लोगों से नदी-नालों के किनारे न जाने, पहाड़ी रास्तों पर सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की जा रही है। भूस्खलन और जलभराव की आशंका को देखते हुए आपदा प्रबंधन टीमें भी तैयार हैं।

इन जिलों में रहेंगे स्कूल बंद

Exit mobile version