Weather Update: उत्तराखंड में आज बारिश का मौसम, इन जिलों में बरसेंगे बादल

ADVERTISEMENT

Weather Update- बीते शुक्रवार को उत्तराखंड के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा। वहीं मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की संभावना जताई थी। जो कि काफी हद तक तक सही रही। शनिवार तड़के सुबह प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश होनी शुरू हो गई थी।

यह भी पढ़ें –Breaking News: उत्तराखंड में कल सार्वजनिक अवकाश घोषित, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

मौसम विभाग के अनुसार समूचे देशभर में तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। उत्तराखंड में तेज हवाओं के चलने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम ठंडा हुआ।

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को उत्तराखंड के पांच जिलों उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली और रुद्रप्रयाग में बारिश होने की संभावनाएं हैं जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

Exit mobile version