Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में दोपहर के वक्त अच्छी खासी धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिल रही लेकिन सुबह और शाम को अभी भी ठिठुरन वाली ठंड पड रही है और आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट होने की संभावनाएं हैं क्योंकि आज उत्तराखंड के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और राज्य के कई जिलों में आज झमाझम बारिश की संभावना नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: सड़क के नीचे पलटी बस, इतने यात्री थे सवार
मौसम विभाग के अनुसार बीते बुधवार को प्रदेश में चटक धूप देखने को मिली थी लेकिन आज गुरूवार को उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी नैनीताल, चंपावत समेत उधमसिंह नगर जिले में बारिश हो सकती है।