उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। पहाड़ों में हो रहे भूस्खलन से सड़क मार्ग बाधित हो रखा तो लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर है। इसी बीच उत्तरकाशी से दुखद खबर सामने आ रही है, जहां मोरी ब्लाक के आराकोट-बंगाण में बारिश ने तबाही मचाई है। हादसे में तीन आवासीय मकान और तीन गोशालाएं ध्वस्त हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई लेकिन एक महिला उफान के चपेट में आ गई, जिसका कोई पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: बारिश ने मचाई तबाही, नदी में समाया पुल
जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के सुबह उत्तरकाशी जनपद के मोरी तहसील के आराकोट के दुचाणु के जल्ला डोगरी क्षेत्र में बदल फटने से उफान आया, जिसके चपेट में मदन सिंह की 55 वर्षीय पत्नी भूमि देवी आ गई, जिसके बाद से वह लापता हैं। मदन सिंह और उनकी बहू भी उफान के चपेट में आए लेकिन ग्रामीणों द्वारा उन्हें बचा लिया गया। हादसे में दोनों को गंभीर छोटे आई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।हादसे में तीन आवासीय मकान और तीन गोशलाएं भी ध्वस्त हुई है। उफान की चपेट में आने से 5 गाय और 11 बकरियों की भी मौत हुई, साथ ही काफी कृषि भूमि को भी नुकसान हुआ है।