मौसम अपडेट : उत्तराखंड में बारिश के आसार, अलर्ट जारी

ADVERTISEMENT

उत्तराखंड में आज मौसम फिर करवट लेगा। आज सुबह जहां पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं वहीं मैदानी जिलों में हल्का कोहरा छाया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज पर्वतीय जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें-अभी-अभी: उत्तरकाशी जिलाधिकारी ने जारी किया यह आदेश

पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में मौसम साफ रहने की वजह से दिन में गर्मी का अहसास होने लगा था। वहीं देहरादून में कल अधिकतर तापमान सामान्य से 6 डिग्री बढ़ गया था। कम बारिश के चलते रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखने की मिल रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ बागेश्वर, पौड़ी, देहरादून तथा टिहरी जिलों के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं जबकि कुछ अन्य हिस्सों में बिजली चमकने की संभावना है।

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मौसम करवट बदलेगा। आज मतदान के दिन राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश की आंशका है जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बर्फबारी हो सकती है। ऐसे में तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि की संभावनाएं भी है।

Exit mobile version