केदारनाथ धाम में गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की तैयारी, भाजपा विधायक ने कही यह बात

उत्तराखंड की चार धाम यात्रा शुरू होने में कुछ ही समय शेष हैं लेकिन इसी बीच खबर आ रही कि चारों धामों में से एक धाम केदारनाथ धाम में गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर रोक लग सकती है।

मिली कई शिकायतें

केदारनाथ से भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि हाल में ही रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने स्थानीय कारोबारी होटल-ढाबा संचालकों और घोड़ा खच्चर संचालकों के साथ बैठक की थी। इस दौरान यह शिकायत मिली कि कुछ अराजक तत्व केदारनाथ क्षेत्र की प्रतिष्ठा को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं और यहां मांस, शराब इत्यादि पहुंचा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने ऐसे लोगों पर केदारनाथ क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगाने के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

यह भी पढ़ें – Weather Update: उत्तराखंड में आज बारिश का मौसम, इन जिलों में बरसेंगे बादल

क्या बोली केदारनाथ विधायक

केदारनाथ से भाजपा विधायक आशा नौटियाल का कहना कि वह इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती है और उनके संज्ञान में भी इस तरह की शिकायते सामने आई है। उन्होंने कहा कि यदि कोई गैर हिन्दु यहां शराब या मांस पहुंचाने का कार्य कर रहा है तो यह साफ है कि वह केदारनाथ धाम को बदनाम करने की साज़िश कर रहा और ऐसे लोगों के केदारनाथ में प्रवेश पर रोक लगाने की जरूरत है। उन्होंने उत्तराखंड मुख्यमंत्री से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।

Back to top button