प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थकों का चक्काजाम की चेतावनी, देखें वीडियो

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार देर शाम अपना इस्तीफा सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया। यह खबर लगते ही उनके समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान उनके समर्थकों ने देहरादून में चक्काजाम और दुकान बंद रखने का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें – बैकफुट पर आए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सीएम धामी को सौंपा इस्तीफा
दरअसल विधानसभा सत्र के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ी समुदाय के लोगों के लिए आपत्तिजनक शब्द का उपयोग किया गया था। जिसके बाद उनके इस्तीफे की मांग जोर से पकड़ने लगी। कल देर शाम उन्होंने एक प्रेसवार्ता की और अपने इस्तीफा देने की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने सीएम आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री धामी को अपना इस्तीफा सौंपा। जिसे मंजूर किया गया।
प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे की खबर सुनते ही उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और विपक्ष के जबाब की वजह से प्रेमचंद अग्रवाल को इस्तीफा देना पड़ा और इसके विरोध में मैदानी संघ देहरादून में चक्काजाम करेंगे और बाजार को बंद कराया जाएगा।
प्रेमचंद अग्रवाल ने की अपील
पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने समर्थकों से इस तरह के कदम ना उठाने की अपील की और किसी प्रकार का विवाद या प्रदर्शन नहीं करने का आग्रह किया। जिस पर उनके समर्थकों ने चक्काजाम और बाजार बंद के फैसले को स्थगित कर दिया।